गुरुवार की सुबह शुरू हुई राजनीतिक गतिविधियों ने शाम होते-होते सत्ता समीकरण में बड़े बदलाव की अटकलों को ऐसी हवा दी कि पटना से लेकर दिल्ली तक
राजनीतिक माहौल गर्म हो गया. हालांकि, जदयू, राजद और भाजपा की ओर से इन गतिविधियों को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है, पर सत्ता
के गलियारे में चल रही हलचल से ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. इस संदर्भ में दोनों खेमों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. उधर, जदयू के महासचिव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार केसी त्यागी ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि बिहार में गठबंधन सलामत है.
भाजपा की दिल्ली में देर रात तक चली बैठक
इधर, पटना में दो- तीन ऐसे घटनाक्रम हुए जिसने राजनीतिक अटकलों को पंख लगा दिये. मसलन, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े दिल्ली पहुंच गये. गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक देर रात तक चली. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा के बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी मौजूद थे. हालांकि, बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई है.
माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में यानी 27 से 28 जनवरी तक राजनीतिक तस्वीर साफ हो जायेगी. बताया जा रहा है बैठक में बिहार के मसले पर पार्टी नेतृत्व ने मशविरा किया है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी दो-तीन विकल्पों पर गौर कर रही है. इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से कहा गया है कि वे जीतन राम मांझी से बात करें. नित्यानंद राय ने देर शाम मांझी से मुलाकात की. वे शुक्रवार की सुबह दिल्ली जायेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का केरल का दौरा रद्द हो गया है. वे शुक्रवार की सुबह केरल के दौरे पर जाने वाले थे. वहीं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष और जदयू
के नेता महेश्वर हजारी का भी मुंबई दौरा रद्द हो गया है.