उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर शनिवार को हुई राजद विधायक दल की बैठक के बाद ” ऑल इज वेल” कहते हुए सभी मंत्री, विधायक और विधान पार्षद निकले. बैठक से निकले विधायक भाई बीरेद्र, फतेह बहादुर सिंह, रीतलाल यादव, सुधाकर सिंह, विजय मंडल समेत सभी एक ही बात दुहराते नजर आये. सभी सवालों का विधायकों व मंत्रियों ने एक ही जवाब दिया कि सभी तरह के फैसलों के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत कर दिया गया है. सरकार के रहने या नहीं रहने के सवाल का लालू प्रसाद ही जवाब देेंगे. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक हॉल के अंदर से ही गाड़ी से निकले और सीधे आवास की ओर रवाना हो गये. बैठक में पहुंचे सभी मंत्रियों, विधायकों व विधान पार्षदों के मोबाइल पहले ही जमा करवा लिये गये थे.
बैठक के बाद बदले विधायक विजय मंडल के स्वर
विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे राजद विधायक विजय मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की छवि को पूरा बिहार जानता है. कर्पूरी ठाकुर के सबसे बड़े विरोधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं. बैठक के बाद विजय मंडल ने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ बोलने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं.
निजी गाड़ी से बिना बॉडीगार्ड के पहुंचे कृषि मंत्री
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए अपनी निजी गाड़ी से खुद ड्राइव कर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बॉडीगार्ड भी नहीं थे. बैठक के बाद भी कृषि मंत्री बिना बॉडीगार्ड के ही खुद से गाड़ी ड्राइव कर निकले.