बिहार में चार सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में एक बार फिर तेजस्वी यादव को व्यस्त कर दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद अधिकतर वक्त में सोशल मीडिया पर ही सक्रिय रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब एक बार फिर मैदान में हैं। मैदान में आते ही तेजस्वी यादव ने योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जवाब ढूंढ़ लिया है। गया में गोवर्धन पूजा के दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा और जदयू पर निशाना साधा। तेजस्वी ने बिहार की सरकार को भ्रष्टाचार और अपराध की सरकार बताया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू की डबल इंजन की सरकार नहीं है। बल्कि यह सरकार डबल अपराध और डबल भ्रष्टाचार की सरकार है। तेजस्वी ने आगे कहा कि “डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध का है तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ने बिहार को तबाह कर दिया है।
इसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “नालंदा वाला और नागपुर वाला हमें आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।” तेजस्वी यादव इसके बाद योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे का जवाब देते हुए कहा कि “हमें चेतना होगा कि आपस में लड़ेंगे तो विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा।”