लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियाँ चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुकी हैं। राजनीतिक रणनीतिकार और जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अभी तक तो चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है। लेकिन खबर है की बिहार के लिए जन सुराज पार्टी का रजिस्ट्रेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है। जन सुराज पार्टी को सेब (एप्पल) चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।
आयोग ने जन सुराज पार्टी को सिर्फ बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सेव चुनाव चिह्न आवंटित किया है। अब इस पार्टी की ओर से बिहार की 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर सेव का चुनाव चिह्न मिलेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को आवंटित चुनाव चिह्नों की सूची जारी कर दी गयी है।
बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार भर में पैदल जनसुराज यात्रा पर निकले हुए हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह लगभग सभी पार्टियों पर निशाना साधते हैं। हालांकि वह खुद चुनाव लड़ने की स्थिति साफ़ नहीं कर रहे हैं, न ही कोई तीसरा मोर्चा बनाने की बात करते हैं। अब जब उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है और उन्हें चुनाव चिन्ह भी मिल गया है तो वह चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि बिहार में प्रशांत किशोर की अगुवाई में जन सुराज दल की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दी गयी है।