बिहार में जातिगत जनगणना का पहला चरण पूरा हो चुकी है। वही अब दूसरे चरण को लेकर भी तैयारियां तेज है। जातिगत जनगणना के दूसरे चरण की तारीख भी सामने आ गई है। 15 अप्रैल से दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है। इसे लेकर विभागीय स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें के पहला चरण को 21 जनवरी को ही पूरा कर लिया गया था। जिसमें मकानों की गिनती की गई थी। वही दूसरे चरण 15 अप्रैल से शुरू 15 मई तक चलेगी।
बढ़ सकती है ‘खाकी’ वाले IPS अमित लोढ़ा की मुश्किलें, जांच की रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी जाएगी
पूछे जाएंगे ये सवाल
जातीय जनगणना को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना में पूछे जाने जाने वाले प्रश्नों को भी बताया गया है। अधिसूचना के मुताबिक परिवार के सदस्य का पूरा नाम,पिता/पति का नाम,परिवार के प्रधान से संबंध,आयु (वर्ष में), लिंग,वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम,शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप,आवासीय स्थिति,अस्थायी प्रवासीय स्थिति, कंप्यूटर / लैपटॉप, मोटरयान, कृषि भूमि,आवासीय स्थिति, सभी श्रोतों से मासिक आय शामिल किया गया है।
घर के प्रधान को देना होगा घोषणा पत्र
बता दें कि दूसरे चरण के मतगणना में हर घर के प्रधान को एक घोषणा पत्र देना होगा। जिसमें लिखा होगा की ”मैं घोषणा करता/करती हूं की मेरे द्वारा पूरे परिवार के संबंध में जो सूचना दी गयी हैं वह मेरे जानकारी और विश्वास में सत्य हैं और इसमें से किसी सदस्य की गणना अन्यत्र नहीं करायी गई है. एतद् संबंधित सूचना सर्व-साधारण की जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाता है।