बिहार में शराबबंदी कानून लागु है पर आए दिन इस कानून का माखौल उड़ाया जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहे जीतेने भी दावे कर ले शराबबंदी को लेकर चाहे कितने भी नए बदलाव इस कानून में कर दे शराबी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। आम तो आम लोग सरकारी कर्मचारी भी इस कानून की धज्जियाँ उड़ाने में पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला बेतिया से सामने आया है। जहाँ एक सरकारी स्वास्थ्यकर्मी एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार नशे की हालत में पकड़ाया है। जिसके बाद वो पुलिसकर्मी के पैर पर गिरकर गिडगिडाने लगा। उसने कहा कि ‘हमर मेहरारू के वास्ते हमारा माफ कर दीं।’
बिहार में टकरा रहे चिराग-पारस, यूपी में साथ-साथ?
पुलिस ने की कार्रवाई
ये पूरा मामला बेतिया जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र का है, जहां अअनुमंडलीय अस्पताल का बीसीजी टेक्नीशियन पद पर कार्यरत मदन प्रसाद को गिरफ्तार किया है। मदन प्रसाद शराब के नशे में स्वास्थ्यकर्मी और मरीजों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर के जरिए जांच की जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हो गई। ये पहली बार नहीं है जब उन्हें नशे की हालत में पाया गया है। इससे पहले 17 नवंबर को भी उनकों इसी हालत में पकड़ा गया था। पुलिस ने मदन प[रसद को गिरफ्तार कर लिया है और पुछ्ताछ कर कार्रवाई करने में लगी हुई है।