इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से सामने आ रही है। जहां शटिंग के दौरान ट्रेन की एक इंजन बेपटरी हो गई। जिस कारण कई ट्रेनों की यात्रा बाधित हुई। अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेनें काफी समय तक रुकी रही। हालांकि बाद में रेलवे की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद इंजन को वापस पटरी पर लाया गया। जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन एक बार फिर से शुरू हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना जमालपुर स्टेशन की बताई जा रही है।
विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रही कई ट्रेनें
दरअसल, मुंगेर के मॉडल स्टेशन जमालपुर के वीआईपी साइडिंग के पास शंटिंग की जा रही थी। इसी दौरान रेल की एक इंजन पटरी से उतर गई। जिस कारण जमालपुर स्टेशन पर ब्रम्हपुत्र मेल करीब आधे घंटे तक रुकी रही। उसके बाद उसे दूसरी लाईन से रवाना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि इंजन के पटरी से उतरने की सूचना मिलने के बाद भी एआरटी यान इंचार्ज करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे। जिस कारण जमालपुर, धरहरा, बरियारपुर समेत कई स्टेशनों पर कई ट्रेनें घंटों तक खड़ी रही।