लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजद ने अपने मेनिफेस्टो को परिवर्तन पत्र का नाम दिया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ‘परिवर्तन पत्र’ जारी किया। 2024 के लिए 24 जनवचन सामने रखे हैं। इसमें बिहार के विकास समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि अगर इंडिया अलायंस की सरकार बनती है। तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। आने वाले स्वतंत्रता दिवस से बेरोजगारी से आजादी मिलना शुरू हो जाएगी। और नौकरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। बिहार को स्पेशल पैकेज देंगे जिसमें 1.60 लाख करोड़ देंगे। बिहार में बिज़ली का दर महंगे है जिससे हम बिहारी को 200 यूनिट बिज़ली फ्री देंगे। अग्निवीर योजना को बंद करेंगे और ड्यूटी के दौरान मारे गए अर्ध सैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देंगे। बिहार को 5 एयरपोर्ट देंगे। मंडल कमीशन के जितने भी बचे सिफारिश है सब लागू करेंगे। सरकार बनी तो केंद्र में भी 75% लागू करेंगे।
राजद का परिवर्तन पत्र
देश की जनता के लिए 24 वचन
पूरे देश मे 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
15 अगस्त से नौकरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आगामी रक्षा बंधन से देश के गरीब महिला को 1 लाख सहायता देगें।
500 रुपया गैस सिलेंडर का दाम पूरे देश मे कर दिया जाएगा।
पुरानी पेशन योजना लागू करेगें।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे।
1 लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज बिहार को दिया जाएगा।
बिहार में बिजली की दर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा।दस फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाएंगे