राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) लोकसभा चुनाव 2024 में सारण सीट से मैदान में उतरी हैं। यह पहली बार है जब रोहिणी चुनावी मैदान में है। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। मगर वोटिंग से पहले उनकी मुश्किलें बढ़ गई। दरअसल, बीजेपी ने चुनाव आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि रोहिणी ने अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी है। बीजेपी के इस आरोप के बाद सियासी पारा गर्मा गया है। BJP के आरोपों पर रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट कर पलटवार किया है।
कंगना की फिसली जुबान तो फंस गए BJP के तेजस्वी सूर्या, Tejashwi Yadav का तंज- ये मोहतरमा कौन हैं
रोहिणी ने द्वीट कर BJP पर साधा निशाना
रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट कर BJP पर निशाना साधा और लिखा, पराजित होने की प्रबल संभावना से ग्रसित लोग ही झूठे भ्रामक प्रचार – प्रोपगेंडा की आड़ में अपना कायरपन छिपाते हैं। गलत नहीं कहा- माना और जाना गया है कि खोखले बर्तन, खोखली चीजें, खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं। उन्होंने आगे एक शायरी भी लिखी है लड़ना है तो सामने से लड़ो, कब तक लड़ोगे डरे – छिपे।
बीजेपी ने लगाया है आरोप
बीजेपी ने दावा किया है कि सारण से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल करते हुए गलत जानकारी दी है। पार्टी ने उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी अपील चुनाव आयोग से की है। बीजेपी ने दावा किया है कि रोहिणी ने शपथ पत्र में अपना पता, आयकर की गलत जानकारी, कैश इन हैंड के साथ-साथ आय के अनुसार मुंबई में महंगे फ्लैट तक के बारे में सही तथ्य नहीं दिए गए है। ऐसे में उनका नामांकन पद रद्द करने की अपील बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है।
भाजपा के संबित के खिलाफ कांग्रेस का नया खिलाड़ी
सारण में रोहिणी आचार्य अपने सामने टक्कर में किसी को नहीं गिन रही हैं। बीते दिनों जनसभा में रोहिणी ने कहा था, जनता के बीच धूमिए तो पता चलेगा कोई टक्कर में नहीं है।’ सारण में उम्मीदवार बनाए जाने से पहले ही रोहिणी आचार्य ने जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिया था। वो कहते आई है कि मेरी किसी से लड़ाई नहीं है। यहीं बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी सारण सीट से लालू की पत्नी राबड़ी देवी और समधी चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने दोनों को ही चुनाव में हराया था। राजीव प्रताप रूडी ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में इस सीट से चुनाव लड़ा और दोनों चुनाव जीते थे।