विधान परिषद चुनाव के लिए राजद ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के के कई पदाधिकारी नाखुश हैं। दरअसल, राजद ने नवादा से श्रवण कुशवाहा को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है। इस पर राजद के नवादा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। महेंद्र आठ वर्षों से नवादा में राजद के अध्यक्ष पद पर बने थे।
13 फरवरी को राजद ने जारी की थी सूची
राष्ट्रीय जनता दल ने 13 फरवरी को एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) के सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर और बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिकू यादव, नालंदा से वीरमनी कुमार उर्फ बीरन यादव, रोहतास(कैमूर) से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांसु रंजन पांडेय, सीवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू देव, पश्चिम चंपारण से सौरव कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खिरहर, मुंगेर, जमुई, लखीसराय से अजय सिंह, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा, मधेपुरा से डॉ. अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय, खगड़िया से मनोहर यादव भागलपुर, सीपीआई से संजय यादव को पार्टी ने टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें : Supaul: माफियाओं का खाकी और खादी से जुड़ा है नाता : पप्पू यादव