बिहार में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलते रहता है। लगातार सड़क हादसे की खबर से सामने आती रहती है। आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है। ताजा मामला भोजपुर के आरा से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार बस से सड़क से गुजर रहे एक युवक को रौंद डाला। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव मोड़ के पास की है।
मृतक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव निवासी कन्हैया तिवारी के बेटे कृष्ण तिवारी(40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कृष्णा आइसक्रीम बेचने का काम करता था। शुक्रवार को वह आइसक्रीम का ठेला लेकर घर से निकला था। तभी तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने ड्राइवर पर जमकर लात घूंसे बरसाए। किसी तरह से पुलिस आरोपी ड्राइवर को लोगों से छुड़ाकर अपने साथ ले गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव को सड़क के बीचों-बीच रखकर जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे चरपोखरी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और अन्य पुलिस जवानों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया