सारण में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) और राजद प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच विकास के काम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। रोहिणी आचार्य सारण में जनसभा के दौरान राजीव प्रताप रूडी को घेरती हैं कि उन्होंने क्या विकास किया है। अब राजीव प्रताप रूडी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए विपक्ष को जवाब दिया है कि सारण में कितना विकास हुआ है।
‘हमने 17 महीने में नौकरी दी… भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री बिहार में क्या किए ?’
दरअसल, रूडी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मांझी में बना पुल सारण के उन्नति का आधार…शानदार कनेक्टिविटी से सारण के विकास को मिल रही रफ्तार। वीडियो वह सारण के मांझी में बने पुल को दिखा रहे हैं जो यूपी और बिहार को जोड़ती है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि जो कहते हैं कि विकास कहाँ हुआ है वह यह देखें आकर। उन्होंने कहा कि सारण में ऐसा विकास 75 साल में भी नहीं हुआ था।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी 20 मई को सारण में चुनाव कराये जायेंगे। जहाँ राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी से हैं। जहाँ दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस लोकसभा सीट को लालू परिवार का पारंपरिक सीट माना जाता है। लेकिन अब इस पर भाजपा का कब्जा है।