पर्व त्योहार को देखते हुए बिहार के सरकारी विद्यालयों के लिए निर्गत अवकाश तालिका में संशोधन किया गया है। सामान्य एवं उर्दू विद्यालय के प्रारंभिक, मध्य एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय के अवकाश तालिका में संशोधन करने के बाद अब पिछले साल के मुकाबले अब बिहार में छह दिन अधिक स्कूल में अवकाश होगा। बिहार में स्कूल शिक्षकों की एक और मांग को शिक्षा विभाग ने मान लिया है। पूर्व प्रधान सचिव केके पाठक के समय हुई छुट्टियों को कटौती को रद्द करते हुए अवकाश की नयी सूची तैयार की गयी है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के सिद्धार्थ के आदेश में गठित कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है।
नयी सूची के अनुसार अंतिम श्रावणी और रक्षाबंधन के लिए 19 अगस्त को एक दिन की छुट्टी, हरितालिका तीज पर 6 सितंबर और 7 सितंबर को दो दिन की छुट्टी, अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर एक दिन की छुट्टी, जीउतिया में 25 सितंबर को एक दिन की छुट्टी, गुरुनानक जयंती /कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को एक दिन की छुट्टी रहेगी।
बता दें कि पूर्व प्रधान सचिव केके पाठक के समय शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों की 23 दिनों की छुट्टियों में कटौती कर उसे 11 दिन कर दिया था और इससे संबंधित नई अवकाश तालिका घोषित की थी, तब विभाग ने दुर्गापूजा सहित अन्य पर्व-त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी। इस साल बिहार शिक्षा विभाग ने पिछले वर्षों में 20 दिनों के बजाय 30 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की घोषणा की। इस सत्र के दौरान स्कूलों में ईद-उल-फितर और ईद-उल-अज़हा पर तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे। बिहार राज्य के स्कूलों के लिए मकर संक्रांति, रक्षाबंधन, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी, राम नवमी, भाईदूज और शिवरात्रि जैसी छुट्टियों को नई अवकाश सूची से बाहर रखा गया था।