[Insider Live]: बिहार पुलिस के 21 जवानों को गंभीर आरोपों में बर्खास्त किया गया है। पटना पुलिस लाइन के इन जवान शराब पीने, सोना लूटने, बुलेट और तेल चुराया है। इनमें से 11 सिपाही ऐसे हैं, जो बिना बताए ड्यूटी से 5 साल से गायब हैं। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यह कार्रवाई की है। मंगलवार की शाम हुई इस कार्रवाई से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन पुलिस लाइन क्लीनअप रखा है। एसएसपी ने बताया कि सिपाहियों पर जो आरोप लगे थे, जांच में वो सही पाए गए, जिसके बाद प्रोसिडिंग चलाकर इन 21 सिपाहियों को जनवरी से ही सेवा समाप्त कर दी गई है। इनमें पां सिपाही शराब पीने एवं बेचने में शामिल होने, 3 भ्रष्टाचार, 2 को विभिन्न कांडों के आरोपी सिपाही और 11 को पांच साल से ड्यूटी से गायब रहने पर बर्खास्त कर दिया गया है।
2018 में सबसे बड़ी कार्रवाई हुई थी
पुलिस लाइन में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 2018 में हुई थी। तब 168 सिपाहियों को बर्खास्त किया गया था। तत्कालीन आईजी और एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की थी। तत्कालीन डीआईजी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में गैरहाजिर सिपाहियों एवं अधिकारियों की जांच की थी। उनमें से 60 अनुपस्थित मिले थे, जिसके बाद डीआईजी ने सभी को पत्र भेजवाकर गैरहाजिर होने का कारण पूछा था।
सोना लूटने का था आरोप
एसएसपी ने चार साल पहले कदमकुआं थाना क्षेत्र में कारोबारी से सोना लूटने के आरोप में कदमकुआं थाने के सिपाही वेध निधि उर्फ लाली को डिस्मिस कर दिया। जबकि 14 साल पहले सरकारी गाड़ी के तेज चुराने पर श्रीकांत को बर्खास्त कर दिया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided