बिहार के विश्वविध्यालयों में जल्द ही 661 कर्मियों की भर्ती की जएगी। शिक्षा विभाग को इससे जुड़ी वेकेंसी भी मिल गई है। जिसके तहत विश्वविद्यालयों में प्रिंसिपल की खाली पदों को भी भरा जाएगा। और यह बहाली बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाएगी।
रोस्टर क्लीयर करने का आदेश
साथ में बता दें कि शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी कॉलेजों में भेजा गया है। जिसमे रोस्टर क्लीयर करने के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग ने इस मामले को ले कर सभी कुलपतियों को निर्देश भी दिया है।
15 दिनों के अंदर पदों की सूचना कुलपति देंगे
बता दें कि 15 दिनों के अंदर विश्वविध्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों में प्रिंसिपल के खाली पदों की सूचना विभाग को सौपी जाएगी। इस बात की भी सूचना कुलपतियों को दे दी गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided