बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी बनाने की बाध्यता से मुक्त नहीं किया गया तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा। संघ की राज्यस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि अधिकांश शिक्षकों के पास एंड्रॉइड मोबाइल नहीं है। इसके अलावा नेटवर्क की समस्या भी है। सरकार समय पर वेतन भुगतान करने में भी नाकाम रही है। इन सबके बीच ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी बनाना शिक्षकों के लिए मुश्किल हो रहा है। इससे शिक्षकों के वेतन पर भी असर पड़ रहा है।
संघ ने मांग की है कि शिक्षकों को एंड्रॉइड मोबाइल और नेट सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही विद्यालय का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और शनिवार को आधा दिन किया जाए।
बैठक में अन्य कई निर्णय भी लिए गए। जिसमें जिला स्तरीय चुनाव कराने, बकाया राशि जमा करने और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति शामिल है। संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बैठक में संघ के पदाधिकारी और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल थे।