बिहार में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में टेटिया बम्बर ओपी के खपड़ा गांव में गन फैक्ट्री पकड़ी है। साथ ही कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
तीन कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सुचना मिलने के बाद पटना STF की SOG 1 ने मुंगेर में छापेमारी की। इस छापेमारी में एसटीएफ ने तीन कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसटीएफ ने 24 पिस्टल, 03 कारतूस, 01 लेथ मशीन सहित हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किया है। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार हथियार तस्करों में सुरेंदर महतो, राहुल कुमार और संजय शाह है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided