बीपीएससी की ओर से दूसरे चरण में नियुक्त किये गये पटना जिले के शिक्षकों की स्कूल आवंटन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी. पटना जिले में दूसरे चरण में नियुक्त किये गये 2596 शिक्षकों को रैंडेमाइजेशन के जरिये स्कूल आवंटित किया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पदस्थापन की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है. शिक्षकों के डॉक्यूमेंट के मिलान के कारण इन शिक्षकों के पदस्थापन में देरी हुई है.
कागजात की जांच पूरी हो गयी है. नये शिक्षकों को पदस्थापन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस सप्ताह में नये शिक्षकों को पूर्व में हुए काउंसेलिंग सेंटर बुलाकर पदस्थापन पत्र दिया जायेगा. पदस्थापन पत्र मिलने के दो दिनों के अंदर नये शिक्षकों को संबंधित स्कूल में योगदान करना अनिवार्य होगा. जिस दिन से शिक्षक स्कूल में पढ़ना शुरू करेंगे, उसी दिन से उनका वेतन शुरू हो जायेगा. इस बार भी दूसरे चरण के शिक्षकों को जिले के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा.