बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई से शुरू होगा। यह परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी। आपको बता दें कि यह परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थी।
शिक्षक नियुक्ति के इस तीसरे चरण में 19 जुलाई को मध्य, 20 को प्राथमिक, 21 को माध्यमिक और 22 जुलाई को उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा होगी। सभी वर्गों को मिलाकर लगभग 6 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होगी।
BPSC ने इस परीक्षा को शुरुआत के तीन दिनों में एक ही पाली में कराने का निर्णय लिया है। जबकि आखिरी दिन यानि 22 जुलाई को उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए होने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी।