पटनाः चंडीगढ़ में चार से सात जनवरी तक खेली जाने वाली सीनियर राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार की पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही शुक्रवार को आयोजन स्थल के लिए पटना जंक्शन से 28 सदस्यीय टीम रवाना हुई।
BPSC छात्रों के लिए आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को Mild Bronchitis के लक्षण…
बिहार राज्य खो-खो संघ के अध्यक्ष डा. सुदर्शन कुमार और महासचिव संजय कुमार ने बताया कि बालक टीम में सुजीत कुमार, विकास कुमार, अभिनव कुमार, नवीन कुमार, संदीप राज, प्रशांत कुमार, समीर रजक, अथर, रोहित, मो. मंसूर, रजनीश कुमार, अरुष और आकाश कुमार हैं। बालिका टीम में स्वाति, चंचल कुमारी, इशू कुमारी, पूजा कुमारी, रितिका कुमारी, दुर्गा कुमारी, रितिका सिंह, कली यादव, राजनंदनी, नेहा गौतम, रुचि सिंह और कृतिका कुमारी है।