पहले महंगाई की मार झेल रहे बिहारवासियों पर के जेब पर बिजली बिल का बोझ बढ़ सकता है। बिजली कंपनियों ने इलेक्ट्रिक चार्ज में बढ़ाने को लेकर विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव दिया है। हालांकि ऐसे लेकर फैसला विद्युत विनियामक आयोग ही लेगा। बिजली कंपनी ने आयोग को दिए प्रस्ताव में इलेक्ट्रिक चार्ज 40 फीसदी तक बढ़ाने की बात कही है।
नई दरें एक अप्रैल 2023 होगी लागु
यदि आयोग बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को मान भी लेता है तो आने वाले कुछ महीनों तक लोग बढ़ी हुई चर्च देने से बच जाएंगे। क्योकिं नई बढ़ा हुआ इलेक्ट्रिक चार्ज एक अप्रैल 2023 से लागु होगी। मंगलवार यानी आज ही विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव सौंपा गया है। आयोग इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई करेगा। इसके बाद ही ये फैसला होगा कि इलेक्ट्रिक चार्ज में बढ़ोतरी होगी या नहीं। बता दें कि हर वर्ष 15 नवंबर को ही बिजली कंपनियों द्वारा आयोग को सौंपता है।