बिहार में चोर बेखौफ हो चुके हैं। उनमें कानून का डर ना के बराबर हो गया है। आम आदमी तो चोरों की हरकतों से परेशान हैं ही अब खास लोग भी चोर की रडार बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से ऐसी काफी घटनाएँ सामने आई है जब नेताओं के घर से समान की चोरी हुई है। ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार दो और नेताओं के यहां से चोरी हुई है। जिसमें पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा हैं और दूसरे हम पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां हैं। कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोर इनके आवास से वाहन चोरी कर ले गए।
बगहा: भारतीय नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली मोटर साइकिल रैली
विधायक के यहां से बाइक चोरी
सत्ताधारी दल के नेताओं के आवास के बाहर लगे वहां को चोर चुराने में कामयाब रहे। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के आवास के बाहर लगी बाइक चोरी कर ली गई। बता दें कि विधायक अजित शर्मा का आवास पटना के शहरी इलाके में है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। बता दें कि अजीत शर्मा भागलपुर से कांग्रेस के विधायक हैं।
HAM नेता के यहां से ट्रैक्टर चोरी
वहीं दूसरी चोरी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी से जुड़े नेता के यहाँ से हुई है। किशनगंज शहर के कजलामनी स्थित हम पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां के आवास के बाहर खड़े ट्रैक्टर की चोरी हो गई है। इन दोनों चोरी के मामले सामने आने के बाद से पुलिस प्रशासन चौकनी हो गई है। पुलिस आवास के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंघलाने में लगी हुई हैं।