Bihar Train Accident: बिहार में एक बार फिर बाद ट्रेन हादसा हुआ, हालांकि राहत की बात है जानमाल की हाल नहीं हुई है। दरअसल शनिवार-रविवार की रात मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, इसके बाद जंक्शन पर अफरा तफरी मच गई।
मुजफ्फरपुर से पुणे जाने वाली गाड़ी संख्या 05289 प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी, ट्रेन को रवाना होना था इसलिए इंजन को ट्रेन से अलग करके शंटिंग लाइन से आगे की ओर जोड़ा जाना था। इसी दौरान जब लोकोमोटिव शंटिंग किया जा रहा था तो इंजन पटरी से उतर गया।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन का इंजन उतरने की सूचना मिली तो रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में इंजीनियर समेत रेलवे के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रेन को वापस पटरी पर लाने की कोशिश शुरू की गई, फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है।
इधर घटना के बाद, पुणे की स्पेशल ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से रवाना किया गया। ट्रेन लगभग 1 घंटे से ज्यादा लेट रही, वहीं सीतामढ़ी आनंद विहार स्पेशल ट्रेन समेत एक-दो मालगाड़ी भी जंक्शन पर फंसी रहीं। ट्रेन के लेट होने की वजह से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।