बिहार विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल गए हैं। इसे लेकर राजभवन की तरफ से आदेश जारी किया गया है। बिहार के राज्यपाल सह चांसलर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नए कुलपति को जिम्मा सौंपा है। चूंकि बिहार विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय का कार्यकाल 11 मार्च 2023 को समाप्त हो गया है। जिस वजह से नए कुलपति को कार्यभार सौंपा गया है। बिहार विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी बने हैं। बता दें कि प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं साथ ही उन्हें बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राजभवन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रभारी कुलपति के तौर पर काम करने के दौरान प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी कोई नीतिगत फैसला नहीं लेंगे। किसी भी तरह का नीतिगत फैसला राजभवन की इजाजत से लिया जा सकेगा. राजभवन ने कहा है कि ये एक वैकल्पिक व्यवस्था है।