बिहार विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। भाकपा माले विधायक ने सदन में हंगामा किया। विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। विपक्ष के नेता बीजेपी विधायक द्वारा अल्पसंख्यकों पर की गई टिप्पणी का विरोध कर रहे थे।
अध्यक्ष ने शांत कराने की कोशिश की
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने हंगामा कर रहे विधाायकों को शांत कराने की कोशिश की। मगर, विधायक बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे थे। भाकपा माले के सदस्यों ने नीतीश सरकार पर सूबे की गिरती कानून व्यवस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया। इसके अलावा मृत जदयू नेता खलील रिजदी की पत्नी को 20 लाख मुआवजा देने, मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने, मुसरी घरारी, के अपराधियों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की मांग की।
यह भी पढ़ें : Bihar: ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि ने थामा ‘लालटेन’