बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो सकता है। यह सत्र 5 दिनों का होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 से 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के शेड्यूल पर निर्णय अगले एक हफ्ते में लिया जा सकता है। कैबिनेट में निर्णय के बाद संसदीय कार्य विभाग इसकी अधिसूचना दोनों सदनों के लिए जारी करेगा। इस सत्र में अनुपूरक व्यय विवरणी भी पेश की जा सकती है।