बिहार विधान परिषद में 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई। इन सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है उसमें सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी शामिल हैं। इसके अलावा मौजूदा सदस्यों में भाजपा के तीन, जदयू के 3, राजद के 1, कांग्रेस के 1 और हम के 1 एमएलसी शामिल हैं।
सारण से रोहिणी आचार्य का राजनीति में पदार्पण, लालू परिवार ने कर दिया इशारा
इन सदस्यों की सीटें हो रही खाली
- नीतीश कुमार, जदयू
- राबड़ी देवी, राजद
- शाहनवाज हुसैन, भाजपा
- मंगल पांडेय, भाजपा
- संजय पासवान, भाजपा
- संजय कुमार झा, जदयू
- खालिद अनवर, जदयू
- रामेश्वर महतो, जदयू
- रामचंद्र पूर्वे, राजद
- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस
- संतोष कुमार सुमन, हम सेक्युलर
बिहार विधान परिषद चुनाव का शेड्यूल
- नोटिफिकेशन की तिथि : 4 मार्च
- नामांकन करने की अंतिम तिथि : 11 मार्च
- नामांकन पत्रों की जांच : 12 मार्च
- नामांकन वापसी : 14 मार्च
- चुनाव के लिए मतदान : 21 मार्च
- मतगणना : 21 मार्च शाम में
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided