बिहार सरकार ने विधानसभा सुरक्षा प्रहरी यानी मार्शल भर्ती परीक्षा ही रद्द कर दी है। दरअसल बिहार विधानसभा की इस भर्ती परीक्षा का रिटेन (लिखित) और फिजिकल टेस्ट हो चुका है और अभ्यर्थी अब रिजल्ट के इंतज़ार में हैं ,लेकिन इसी बीच ये बड़ी खबर सामने आई है। अब इसके लिए नए सिरे से परीक्षा होगी। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी (मार्शल) भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को किया गया था। इसमें 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद इसी साल 19 से 22 जनवरी तक शारीरिक दक्षता व जांच परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) भी आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी अभी फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर ही रहे थे कि परीक्षा के रद्द होने की खबर आ गयी।
रिपोर्ट के अनुसार बिहार विधानसभा सचिवालय को परीक्षा देने में पारदर्शिता की कमी की शिकायत मिली थी। इस संबंध में सचिवालय को प्रतिवेदन भी प्राप्त हुआ था। जिसके बाद इस सुरक्षा प्रहरी भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। बाकी के अपडेट कुछ समय बाद बिहार विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।