होली के दिन बीजेपी ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया। बोचहां सीट से उप चुनाव को लेकर बेबी कुमारी को उम्मीदवार घोषित कर दिया। वहीं, सीट पर छह महीने से दावेदारी कर रही वीआईपी अब भी पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रही। मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां सीट से बेबी को उम्मीदवार बनाए जाने पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी वीआईपी ने नाराजगी जताई है।
घटक दलों से बात किए बिना निर्णय ले रही बीजेपी
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि यह सीट वीआईपी कोटे की है। विधानसभा चुनाव में वीआईपी को मिली थी, जहां से मुसाफिर पासवान की जीत हुई थी। उनके निधन से सीट खाली हुई है। ऐसे में इस सीट पर पहला हक वीआईपी का है। देव ज्योति ने कहा कि इस सीट पर वीआईपी अपना प्रत्याशी उतारकर स्वर्गीय पासवान के सपनों को पूरा करेगी। वीआईपी यहां से अपना प्रत्याशी उतारेगी। कहा कि यह एनडीए का दुर्भाग्य है कि बिना घटक दलों से बात किए निर्णय लिया जा रहा है। विधान परिषद चुनाव के लिए भी ऐसा ही किया गया था। विवश होकर हमें कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना पड़ा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided