बिहार में मौसम हर दिन एक नया रंग दिखा रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 27 और 28 फरवरी को पटना सहित दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. आइएमडी ने इसको लेकर एक पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम में आने वाला यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है, जो 26 फरवरी को पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने जा रही है.
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. हालांकि बारिश और बादल छाये रहने से मौसम में कुछ ठंडक महसूस हो सकती है. हालांकि जेट स्ट्रीम की सक्रियता कभी भी मौसमी बदलाव ला सकती है.
इधर 25 फरवरी रविवार को जमुई, बांका, नवादा और मुंगेर में कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गयी है. 27 और 28 को मुख्य रूप से बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. रविवार को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान मधुबनी में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.