बिहार में झुलसाने वाली गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की दस्तक अब ज्यादा दूर नहीं है. हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
आज यानी 19 जून को पटना सहित पूरे बिहार में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. हवा में हल्की धुंध भी रह सकती है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पश्चिमी दिशा से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
अच्छी खबर ये है कि कल यानी 20 जून से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. साथ ही, सुबह के समय 3 बजे से लेकर 6 बजे के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. अगले दो से तीन दिनों में मानसून बिहार के कई इलाकों में दस्तक दे सकता है.
हालांकि, अभी दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. जहां-जहां पुरवैया का असर होगा, वहां तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.