बिहार में सर्दी का सितम अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा. ऊपरी वायुमंडल के सबसे निचले क्षेत्र में बर्फीली ठंडी पछुआ और उत्तरपछुआ हवा के चलने तथा समुद्र की
सतह से 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर चल रही जेट स्ट्रीम के असर से बिहार में 19 से 24 जनवरी तक और भी भीषण ठंड पड़ेगी. आइएमडी ने हाइ अलर्ट जारी कर लोगों से अपील की है कि विशेष जरूरत नहीं हो, तो घर से बाहर नहीं निकलें.
पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक राज्यभर में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से उच्चतम तापमान के काफी कम रहने की भी आशंका है. आइएमडी के मुताबिक पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. वहीं, औसत अधिकतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. ऐसे में ठंड से बच कर रहें.
ठंड से प्रधानाध्यापक समेत दो की मौत
गया के वजीरगंज प्रखंड के पुनावां निवासी अरुण रजक की मौत गुरुवार को ठंड से हो गयी. अरुण मध्य विद्यालय अमैठी में कार्यरत थे. वहीं, ठंड लगने से गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव निवासी रामू पासवान की सात वर्षीया पुत्री करीना कुमारी की मौत हो गयी.