बिहार का मौसम अगले 24 घंटे तक सामान्य रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बढ़ने के आसार है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक एक-दो फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात हो सकती है. इससे दिन के तापमान मे कुछ कमी आ सकती है. हालांकि आसमान मे बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान मे कुछ बढ़ोतरी संभव है. पूर्वानुमान है कि पांच फरवरी के बाद दो-तीन दिनों के लिए फिर उत्तर-पछुआ चलेगी.
इससे कुछ ठंड बढ़गी. हालांकि शीतलहर की आशंका नही है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार मे हवा अब पुरवईया हो गयी है. उत्तर-पश्चमी ठंडी हवा चलनी बंद हो गयी है. इसकी वजह से वातावरण मे गर्माहट महसूस हो रही है.
अधिकतम तापमान में एक डिग्री की हुई वृद्धि
जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बना रहा. न्यूनतम तापमान में सोमवार को भी विशेष अंतर नहीं दिखा. वहीं, अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत एक डिग्री सेल्सियस वृद्धि दिखी. इसके बाद भी पछुआ हवा के कारण सोमवार को जिला में ठंड कायम रही. दिन की शुरूआत घना कोहरा के साथ हुई. विजिबिलिटी शून्य रही, जिसके कारण तापमान में पूर्व की अपेक्षा बदलाव नहीं दिखा. दिन में लोगों को बादलनुमा स्थिति में हल्की धूप मिली. लेकिन सर्द पछुआ हवा के कारण ठंड कायम रही. वहीं, लोगों के घरों की खिडकियां पूरे दिन ठंड से बचाव को लेकर बंद दिखी.
जीव-जंतु भी हुए प्रभावित
जिले में पड रही ठंड के कारण जीव-जंतुओं की चहलकदमी भी प्रभावित हुई है. पक्षियों का सुबह-शाम कलरव भी नहीं सुनायी दे रहा है. जिला मुख्यालय में बंदरों की दिखने वाली सक्रियता भी कम हो गयी है. ठंड से बचाव को लेकर सुरक्षित जगहों पर छिपे नजर आ रहे हैं.