राजधानी पटना में रविवार को दिन भर धूप होने के बाद शाम करीब पांच बजे बादल छाने लगा और कुछ घंटे बाद हल्की बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री और न्यूनतम में 1.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा. शहर के मौसम में अगले 24 घंटे के दौरान ठंड में कमी आने की संभावना है. इसके साथ ही हल्की बारिश और बादल छाये रहने की भी संभावना है. जारी आंकड़ों के मुताबिक अगले दो दिनों के बाद मौसम साफ हो सकता है.
नीचे गिर सकता है तापमान
वहीं पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से सोमवार को आगे बढ़ जाएगा. इस कारण मैदानी और पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी कमजोर पड़ जाएगी. इसके कमजोर होने से 07 फरवरी तक सर्द हवाओं का राज्य में प्रवेश करने का पूर्वानुमान है. जिसके प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. इस कारण लोगों को सुबह और शाम के समय एक बार फिर से कनकनी का एहसास होगा. बताते चले कि बीते शनिवार को भी दिनभर राज्य में हवा की गति काफी तेज रही.
अधिकतम पारा हुआ कम
शनिवार को पटना सहित प्रदेश के 11 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं 20 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. जबकि, पटना सहित 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और 14 में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 07 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज और सबसे गर्म जिला 27.8 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद बन गया.