पटना और आसपास के मौसम में अगले पांच दिनों तक विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है. शहर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होंगे. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी पछुआ हवा चल रही है. इसके कारण शीतलहर का प्रकोप बना हुआ. फिलहाल आगे भी ठंड बनी रहेगी. कुछ
एक जगहों पर घना कोहरा भी छाया रह सकता है. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, शनिवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. शहर का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी थोड़ी वृद्धि के साथ 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया
177 जगहों पर अलाव के किये गये इंतजाम
ठंड को लेकर पटना में 177 सार्वजनिक जगहों पर अलाव के इंतजाम किये गये. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सार्वजनिक जगहों पर ठंड को लेकर नियमित अलाव
की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करने को कहा गया. ठंड से बचाव के लिए पटना नगर निगम की ओर से बनाये गये शहर में 23 जगहों पर रैन बसेराें में लोग आश्रय ले रहे हैं. अब तक 19 हजार 107 लोगों ने स्थायी व अस्थायी रैन बसेराें में आश्रय लिया है