उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ भीषण बर्फबारी की वजह से बिहार में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में अभी और बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि यूपी-बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बंगाल समेत मैदानी राज्यों में ठंड जारी रहेगा. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार से दिन में आसमान साफ हो सकता है.
इधर, पटना व आसपास के मौसम के अब साफ होने की संभावना है. मंगलवार को शहर में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. इसके बाद बुधवार से मौसम साफ हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत क्षेत्र में समुद्र तल से 12 किमी ऊपर 45 नॉट से जेट स्ट्रीम की हवाएं चल रही हैं. इससे बादल छाये हुए हैं और मौसम में परिवर्तन हुआ है. मंगलवार से इसका प्रभाव कम हो जायेगा. वहीं, रविवार की शाम के बाद सोमवार की सुबह पटना व आसपास के इलाकों में दो एमएम के लगभग बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम साफ हो गया. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 20.7 और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब मंगलवार को भी तापमान 15 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.