बिहार में ठंड का कहर जारी है.गया में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस था.पढ़िए मंगलवार को गया का मौसम कैसा रहेगा
बिहार के गया जिला में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी कोल्ड डे रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी कोल्ड डे रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को शीतलहर व घने कोहरे का अलर्ट जारी कर रखा है. पिछले कई दिनों से गया में कोहरे और शीत लहर के कारण काफी नमी बनी है. इसकी वजह से कोल्ड डे रह रहा है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट घोषित किया है. हालांकि दिन में हल्की धूप खिली, पर सर्द पछुआ हवा की वजह से धूप का असर शरीर पर नहीं हुआ. सुबह देर तक कुहासा छटा. इसके बाद हल्की धूप खिली. शाम में तीन बजे के बाद कनकनी फिर गहराने लगी. शाम पांच बजते-बजते मैदानी इलाके में कोहरा छाने लगा और सात बजते-बजते घना कोहरा छा गया. इसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही.
कोल्ड डे की वजह से लोग घरों से कम ही निकल पा रहे हैं. सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 77 प्रतिशत, तो शाम की आर्द्रता 65 प्रतिशत रही. सोमवार को मकर संक्रांति होने की वजह से गंगा, नदी व सरोवरों में स्नान का महत्व है. लेकिन, बर्फीले पानी में स्नान करने के लिए और वर्षों की तुलना में कम ही लोग गये और जो गये, वह काफी देर से निकले.
कुहासे से यातायात प्रभावित
कुहासे ने न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी हैं, बल्कि हवाई जहाज की उड़ानों को भी प्रभावित किया है. कई ट्रेनें विलंब से आ-जा रही हैं. उधर, कुहासे व सर्द हवा की वजह से बढ़ी ठंड की वजह से कृषि कार्य पर भी खासा असर पड़ रहा है. दिन में घंटे-दो घंटे के लिए निकली हल्की धूप में सड़कों पर थोड़ी चहल-पहल देखी गयी, पर बाजार में चहल-पहल नहीं दिखायी पड़ी. ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक बिल्कुल ही ठंड में गयाजी से आने से परहेज जता रहे हैं. इसका असर व्यवसाय पर पड़ रहा है. घरों में दिन में भी आग की अंगीठी जलते देखी गयी. शाम होते ही कई सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम, तो विष्णुपद व चांदचौरा इलाके में वार्ड पार्षद के पति समाजसेवी शशि किशोर शिशु अपने पैसे से जगह-जगह लकड़ी गिराकर अलाव जलवा रहे हैं.