पटना व आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयेगी. आसमान साफ रहने के कारण कुछ इलाकों में घना कोहरा छाये रहने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी पछुआ व उत्तर पछुआ हवा चल रही है. इसमें कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. वहीं, शुक्रवार को शहर के अधिकतम में वृद्धि दर्ज की गयी. तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चार फ्लाइटें रहीं रद्द, देर से आये गये आठ जोड़ी विमान
धुंध और खराब मौसम के कारण शुक्रवार को सुबह 10 बजे दिल्ली से आने वाली विस्तारा की फ्लाइट रद्द रही. इंडिगो की दिल्ली वाली फ्लाइट 6इ2373 भी रद्द रही. चूंकि ये दोनों फ़्लाइटें आयी नहीं, इसलिए यहां से जाने वाली इनकी काउंटर फ्लाइट भी रद्द रही. स्पाइसजेट की हैदराबाद वाली फ्लाइट दोपहर तीन बजकर पांच मिनट की बजाय शाम पांच बजकर 46 मिनट पर दो घंटे 41 मिनट की देरी से लैंड हुई. इसके साथ ही सात जोड़ी अन्य विमान भी देर से आये गये. हालांकि इनकी देरी एक घंटे से कम की रही. इनमें इंडिगो की हैदराबाद, बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई व रांची, एयर इंडिया की दिल्ली और स्पाइसजेट की दिल्ली वाली एक फ्लाइट शामिल रही.
कोहरे ने ट्रेन के रफ्तार पर लगाया ब्रेक
कोहरे के कारण दिल्ली से कई ट्रेनें शुक्रवार को भी लेट आयीं. इनमें सबसे अधिक करीब 5 घंटे की देरी से न्यू दिल्ली से पाटलिपुत्र जंक्शन आने वाली दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस आयी. इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस व पूर्वा एक्सप्रेस चार-चार घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे और तेजस राजधानी व श्रमजीवी एक्सप्रेस एक-एक घंटा लेट आयी. इसके साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन आने वाली विक्रमशिला करीब डेढ़ घंटा, हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे और पाटलिपुत्र जंक्शन आने वाली सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आयी. वहीं, ओल्ड दिल्ली से आने वाली महानंदा एक्सप्रेस और पटना से अहमदाबाद जाने वाली साप्ताहिक सुपर फास्ट रद्द रही.