सोमवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बना रहा. दोपहर में हल्की धूप निकली. सूर्य की बादलों के साथ आंखमिचौनी के साथ सर्द हवा के कारण ठंड अपेक्षाकृत ज्यादा अनुभव किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 30 जनवरी तक ठंड के साथ घना कोहरा बने रहने की संभावना जतायी गयी है उसका प्रभाव भी दिख रहा है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव भी दिख रहा है. वहीं, सुबह घना कोहरा के कारण विजिबिलिटी भी शून्य बनी हुई है, जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है.
जिसके कारण सडक परिवहन, जन जीवन, पेड पौधा एवं फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूप होने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि जरूर दिखी लेकिन ठंड अपेक्षाकृत पिछले दो दिनों की अपेक्षा ज्यादा रही. पछुआ हवा के कारण पूरे दिन कनकनी कायम रही. इसके साथ ही संध्या बेला में कनकनी में वृद्धि हो गयी. ठंड के कारण आम लोग परेशान हैं. दैनिक मजदूरों का रोजगार प्रभावित हो गया है. निर्माण कार्य काफी प्रभावित हो गये हैं. जिले में ठंड की जो स्थिति बनी हुई है, उससे 30 जनवरी के बाद भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. इसे आगे भी बनी रहने की संभावना जतायी गयी है.
अधिकतम तापमान में एक डिग्री की हुई वृद्धि
जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बना रहा. न्यूनतम तापमान में सोमवार को भी विशेष अंतर नहीं दिखा. वहीं, अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत एक डिग्री सेल्सियस वृद्धि दिखी. इसके बाद भी पछुआ हवा के कारण सोमवार को जिला में ठंड कायम रही. दिन की शुरूआत घना कोहरा के साथ हुई. विजिबिलिटी शून्य रही, जिसके कारण तापमान में पूर्व की अपेक्षा बदलाव नहीं दिखा. दिन में लोगों को बादलनुमा स्थिति में हल्की धूप मिली. लेकिन सर्द पछुआ हवा के कारण ठंड कायम रही. वहीं, लोगों के घरों की खिडकियां पूरे दिन ठंड से बचाव को लेकर बंद दिखी.
जीव-जंतु भी हुए प्रभावित
जिले में पड रही ठंड के कारण जीव-जंतुओं की चहलकदमी भी प्रभावित हुई है. पक्षियों का सुबह-शाम कलरव भी नहीं सुनायी दे रहा है. जिला मुख्यालय में बंदरों की दिखने वाली सक्रियता भी कम हो गयी है. ठंड से बचाव को लेकर सुरक्षित जगहों पर छिपे नजर आ रहे हैं.