राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश के बाद कोहरे और ठंड बढ़ गई है. बिहार के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी बढ़ोतरी और कुहासे से मुक्ति मिलने के बाद ठंड के लिहाज से अगला 48 घंटा बेहद खास रहने वाला है. अगले दो दिनों में बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव होगा. तेज पछुआ हवा चलेगी. जिसके प्रभाव से दिन के साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.
मौसम में होगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में चल रहे पछुआ हवा के कारण अगले 48 घंटों के दौरान ठंड बढ़ सकती है. इस पछुआ हवा की रफ्तार 20-30 किमी प्रति घंटे से लेकर 40 किमी प्रति घंटे तक चलने की संभावना है. जिसके प्रभाव से अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4°C की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है. उसके बाद अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.
कोहरे के कारण 15 जोड़ी विमान देर से आये व गये
पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को 15 जोड़ी विमान देर से आये व गये. इनमें दो जोड़ी विमानों की देरी एक घंटे से अधिक की रही, जबकि 13 जोड़ी विमान एक घंटे से कम देरी से आये व गये. सबसे अधिक देर स्पाइसजेट की गुवाहाटी वाली फ्लाइट एसजी8939 रही, जो निर्धारित समय शाम 5:40 बजे से दो घंटे दो मिनट की देरी से आयी गयी. स्पाइसजेट की दोपहर दो बजे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एसजी8104 एक घंटा 48 मिनट की देरी से दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर आयी और लगभग इतने ही देरी से वापस गयी.