बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर आज फैसले का दिन है। पटना हाईकोर्ट आज इस मामले में फैसला सुनाएगा। आज ये तय हो जाएगा कि बिहार में जातिगत जनगणना होगी या नहीं। बता दें कि 7 जुलाई को इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने 1 जुलाई को फैसला सुनाने की तारीख मुकर्रर की थी।
तेजस्वी के विरोध में लगे पोस्टर, लिखा है ये स्लोगन
हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया जाति आधारित जनगणना पर अंतरिम रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट की रोक के खिलाफ बिहार सरकार से सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी लेकिन वहां से भी झटका ही लगा। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को हाईकोर्ट जाने को कहा था। 3 से 5 जुलाई तक हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई। जिसमें दोनों पक्षों ने अपना पक्ष रखा। बता दें कि 4 मई को पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के जाति आधारित गणना को संविधान विरोधी करार देते हुए इस पर रोक लगा दिया था। 7 जुलाई को सुनवाई पूरी हो गई थी और आज हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा।