बिहार में साइबर क्राईम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढाता जा रहा है। आए-दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठगों के शिकार आम से लेकर खास लोगों तक बन रहे हैं। जिन पुलिस वालों का काम इन साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना है वही अब इन अपराधियों के शिकार बन रहे हैं। अब एक नया मामला पटना के पास मसौढ़ी सामने आया है। जहाँ साइबर ठगों ने एक महिला कांस्टेबल को लाखों रुपये का चुना लगा दिया।महिला कांस्टेबल के खाते से ठगों ने 49 हजार रुपए उड़ा लिया।
बढ़ सकती है लालू यादव की सजा, कोर्ट में हुई सुनवाई
एप्प इंस्टॉल करा कर किया फ्रॉड
जिस महिला कांस्टेबल के साथ ठगी की घटना हुई है उसका नाम अनिता कुमारी बताया जा रहा है। जो फिलहाल नालंदा जिले के चिकसौरा थाना में सीसीटीएनएस पद पर कार्यरत है। मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने सबसे पहले अनीता कुमार को कॉल किया और उनसे एक मोबाइल एप्प इंस्टॉल करने को कहा। जैसे से ही अनीता कुमारी ने एप्प इंस्टॉल किया वैसे ही उधर अपराधियों ने उनके बैंक कहते से 49 हजार गायब कर दिए। अनीता कुमारी ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।