बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस सत्र का आज तीसरा दिन है। और आज के दिन भी बीजेपी ने सारण जहरीली शराब मामले पर CM नीतीश कुमार को घेरा है। आज के शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही बीजेपी के विधायक ‘नीतीश कुमार हाय-हाय’ के नारे लगाते रहे। वही बीजेपी का कहना है कि वह सदन तबतक नहीं चलने देंगे जब तक नीतीश कुमार सदन के अंदर बोले अमर्यादित भाषा को लेकर माफ़ी नहीं मांगते। हालांकि इन हंगामो के बाद भी सदन की कार्रवाई जारी है।
नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगे
दरअसल बीते दिन बुधवार को चपर में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौतें हुई है। इसी को लेकर विपक्ष ने CM नीतीश पर निशाना साधा। और इस मामले में नीतीश की चुप्पी पर बीजेपी ने खूब विरोध किया। बढ़ते हंगामे के साथ ही नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्षों से तू-तड़ाक करने लगे, और उनका गुस्सा काफी बढ़ गया। इस जवाब के साथ बीजेपी भी नीतीश के ऊपर बरसने लगी। साथ ही मुख्यमंत्री से माफ़ी की मांग करने लगी। वही आज भी सदन में यह मुद्दा उठा। और विपक्षों ने कहा की जब तक नीतीश कुमार उनसे माफ़ी नहीं मांग लेते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।