बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने के बाद आलोक राज (Alok Raj) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की। यह मुलाकात 2 सितंबर, सोमवार को एक अणे मार्ग नीतीश कुमार के आवास पर हुई है। डीजीपी आलोक राज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की है। नीतीश कुमार ने आलोक राज को उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
DGP बनने के बाद आलोक राज लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पद संभालने के बाद पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद मुजफ्फरपुर जिला आकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कई अहम निर्देश दिए।
बता दें कि, बीते 30 अगस्त को नीतीश सरकार ने नए डीजीपी की अधिसूचना जारी की। जिसमें आरएस भट्टी के स्थान पर निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस के नए डीजीपी नियुक्त किया गया। हालांकि, उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया फिलहाल प्रभार में रहेंगे।