बिहार में सासाराम और बिहारशरीफ में फैला बवाल पूरी तरह शांत नहीं हुआ। सीएम नीतीश कुमार ने तो प्रशासन को काम पर लगाने का दावा किया है। लेकिन बवाल अभी भी छिटपुट चल रहा है। इस बीच बिहारशरीफ में एक युवक के मौ’त की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो पक्षों के बीच हुई झड़प में गोली चली और दूध पहुंचाने जा रहे युवक की मौ’त हो गई है।
पहाड़पुरा की है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला बिहारशरीफ के पहाड़पुरा का है। यहां दो पक्षों के बीच झड़प शनिवार को हुई। देर शाम हुई इस घटना में गोली भी चली। इसी में एक युवक गुलशन कुमार की मौ’त हो गई है, जो दूध पहुंचाने जा रहा था।
धारा 144 के बावजूद भीड़ कर रही पथराव
कई रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई है कि बिहारशरीफ के कुछ इलाकों में अभी भी भीड़ पथराव कर रही है। हालांकि प्रशासन ने इस इलाके में धारा 144 लागू की है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided