बिहार में भ्रष्टाचारी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। निगरानी की टीम पहले ही भ्रष्ट सरकारी अफसरों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है। एक नया मामला बिहटा से सामने आया है जहाँ के थानेदार पर कार्रवाई की गाज गिरी है। दरअसल बिहटा थाना के थानेदार रंजीत कुमार पर दलाली करने को लेकर कार्रवाई गई है। पटना के SSP ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं इंस्पेक्टर सन्नौवर खां बिहटा थाना का नया थानेदार बनाया गया है।
जायसवाल पर भड़के मुकेश सहनी, BJP को कहा सड़क छाप पार्टी
जमीन की दलाली में फंसे थानेदार
थानेदार रंजित कुमार जमीन की दलाली से जुड़े एक मामले में शामिल थे। शनिवार की रात को इसकी जानकारी पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को मिली। जिसके बाद उन्होंने जांच कार्रवाई जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई कि और रंजित कुमार को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब किसी मामले में र्थानेदर रंजित कुमर का नाम आया हो। इससे पहले भी उनपर कई भर घुस लेने के आरोप सहित वैद बालू के खाना में संलिप्त होने का आरोप भी लग चुका है। फिलहाल सस्पेंड किए जाने के बाद उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।