सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है और रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। बिहार की रुपौली सीट पर जदयू उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं राजद उम्मीदवार बीमा भारती पिछड़ रही हैं। रुपौली विधानसभा उपचुनाव पहले राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 6259 वोट, राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 2059 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 4161 वोट मिला, जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल 2098 वोट से आगे।
जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से भाजपा ने 3 सीट, कांग्रेस 2, अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस उपचुनाव में 10 सीट विधायकों के इस्तीफे और तीन सीटें मौजूदा विधायक के निधन की वजह से खाली हुईं थी।
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर अलग है जीतन राम मांझी की राय… बोले- यह मांग उचित नहीं है
लोकसभा चुनाव के बाद NDA और इंडिया ब्लॉक के बीच ये पहला चुनावी मुकाबला है। पिछले चुनावों में इन 13 सीटों में से बंगाल की 3 सीटें भाजपा ने जीती थी। अन्य 10 में से कांग्रेस ने 2 और अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी।