बिहार में रुपौली विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में राजद ने बीमा भारती को टिकट दे दिया है। जदयू से 2020 में रुपौली से ही विधायक चुनी गई बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने पूर्णिया सीट से टिकट दिया था। लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में लालू यादव ने बीमा भारती को टिकट थमाया है।
बीमा भारती को लेकर था कन्फ्यूजन
रुपौली से ही विधायक रही बीमा भारती भले ही राजद में हों लेकिन राजद उनको लेकर एकमत नहीं थी। लोकसभा में राजद की लुटिया पूर्णिया में डुबोने के बाद इस बार उपचुनाव में बीमा को उतारने को लेकर पशोपेश थी। लेकिन अंतिम में लालू यादव ने बीमा भारती को टिकट थमा दिया है।
आपको बता दें कि पूर्णिया लोकसभा चुनाव में उतरी बीमा भारती को सिर्फ 27 हजार वोट मिले। जबकि निर्दलीय पप्पू यादव 23 हजार से अधिक वोटों से जीत गए। राजद और तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव को हर हाल में हराने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं रहे। अब विधानसभा उपचुनाव में भी रोचक मुकाबला होने के आसार हैं।