बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसमें राजद ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। बीमा भारती के इस्तीफा देने के कारण ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस बीच बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जमानत जब्त करवा बैठी। अब एक बार फिर राजद ने उन्हें रुपौली उपचुनाव में उतारा है लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। चुनाव के पहले ही पूर्णिया के कारोबारी रहे गोपाल यादुका हत्याकांड में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा कुमार के खिलाफ पुलिस ने वारंट जारी कर दिया है। दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पटना पहुंची थी पुलिस की टीम
इससे पहले अवधेश मंडल और राजा कुमार को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस ने जगह जगह तलाशी अभियान चलाया था। इसमें पूर्णिया पुलिस की टीम बीमा भारती के सरकारी आवास पर भी पहुंची थी, जो पटना में है। आपको बता दें कि पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में बीते कारोबारी गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हत्याकांड में रूपौली से पांच बार की विधायक और पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली बीमा भारती के बेटे का कनेक्शन सामने आया था।
बेटे पर हत्या की सुपारी देने का आरोप
इस मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने बीमा भारती के बेटे पर सुपारी देने का आरोप लगाया है। मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की संलिप्तता भी सामने आई है और अब कोर्ट से दोनों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस बाप-बेटा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।