बिहार में इन दिनों कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। आज बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं बीते दिन सोमवार को जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा भी अपना नामांकन भरा था। उपचुनाव को लेकर बयानबजी भी खुब हो रही। इन्ही बयानबाजियों के बीच एक बार फिर शराब ने एंट्री मार ली है। शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार घिरते दिख रहे हैं। इसलिए बीजेपी ने इस मुद्दे को चुनाव में भुनाने की कोशिश में लग गई है। जिसकी शुरुआत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के एक बयान से हुई।
धोनी संभालेंगे टीम इंडिया की कमान? BCCI तैयार कर रहा प्लान
‘नीतीश ने शराबी को दिया टिकट’
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में शराब बंदी है लेकिन इसके बाद भी शराब का कारोबार धडल्ले चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस को फायदा पहुँचाने के लिए शराबबंदी कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को शराब पीने और शराब बेचने वालों से कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही संजय जायसवाल ने कुढनी से जेडीयू के उम्मीदवार पर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ऐसे उम्मीदवार को टिकेट दिया है जो खुद शराबी है। इसे पहले उन्होंने गोपालगंज में भी शराब माफिया को टिकट दिया था।